न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके थाना क्षेत्र के गागी गांव में 17 जून 2022 को हुई गंभीर मारपीट के मामले में मां-बेटी लीलावती देवी और जयश्री बाला को अदालत ने बरी कर दिया हैं. मामला जान से मारने की नीयत से की गई मारपीट का था.
जानकारी के अनुसार, घटना के दिन लीलावती देवी अपने नए घर की सफाई कर रही थी और बाथरूम में पानी फेंक रही थी. इसी बात को लेकर गोतनी हीरामणि देवी और भतीजी जयश्री बाला ने लीलावती देवी पर हथौड़ा से हमला कर दिया. हमले में लीलावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और उनका सिर फट गया.
घटना के बाद कांके थाना में कांड संख्या 162/2022 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की गई थी. मामले की सुनवाई अपर न्याययुक्त संजीव झा की कोर्ट में चली, जिसमें साक्ष्यों के अभाव को देखते हुए मां-बेटी को बरी कर दिया गया.