देश-विदेशPosted at: मई 28, 2024 लड़कों से ज्यादा लड़कियां पीती हैं सिगरेट, ये है असली वजह..

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- भारत में स्मोकिंग करने वालों की प्रतिशत टीनेज लड़कों की तुलना में लड़कियों का ज्यादा बढ़ रही है. पिछले एक दशक में स्मोकिंग करने वाली टीनेज लड़कियां का प्रतिशत 3.8 फीसदी बढ़ी है. जबकि इसी दोरान लड़कों में 2.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जैसा कि उसके डब्बे में भी लिखा रहता है लेकिन बावजूद इसके स्वास्थ्य मंत्रालय में आई ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है. भारत में लड़के लड़की के सिगरेट पीने की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. रिपोर्ट बताती है कि पिछले 10 साल में स्मोकिंग करने वाले लड़कियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2009 में देश में 2.4 प्रतिशत लड़कियां स्मोकिंग करती थी वहीं 2019 में ये बढ़ कर 6.2 प्रतिशत हो गई. वहीं लड़कों की बात करें तो 2009 में 5.8 प्रतिशत लड़का स्मोकिंग करता था जो 2019 में बढ़कर 8.1 प्रतिशत हो गई. इस तरीके से 10 साल में स्मोकिंग करने वाले लड़को की संख्या से ज्यादा लड़की की संख्या में बढोत्तरी हुई है. पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन से जूड़ी प्रोफेशर ने बताया कि सिगरेट पीने को कूल समझती हैं लड़कियां. लड़को की बराबरी करने व उनके जैसा कूल दिखने के लिए सिगरेट पीने लगी है लड़कियां. गुस्सा ठंड़ा करने के लिए भी सिगरेट पीने लगी है लड़कियां, वैसे ऐसा कुछ होता नहीं है. भारत में कुल 27 करोड़ लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी तंबाकू का सेवन करते हैं. इसके वजह से हर साल देश में 13 लाख मौते होती है. स्वास्थय मंत्रालय कहता है कि स्मोकिंग करने वाले प्रीमेच्योर डेथ का खतरा 31 से 55 फीसदी बढ़ जाता है. स्मोकिंग औऱ तंबाकू करने वाले पुरुष व महिला के रिप्रोडक्टीव ऑर्गेन्स में भी बुरा असर पड़ता है. डिलीवरी के समय बच्चे या फिर मां की मौत होने का खतरा भी बढ़ जाता है.