न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता और चार दशकों तक सिनेमा पर राज करने वाले कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर फैल गई हैं. अपने अभिनय की विविधता और दमदार किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले इस कलाकार के जाने से फिल्म इंडस्ट्री को एक अपूरणीय क्षति पहुंची हैं.
कोटा श्रीनिवास राव ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म 'प्राणम खरीदु' से की थी और इसके बाद वे पीछे मुड़कर नहीं देखें. लगभग 40 वर्षों में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने खलनायक, हास्य कलाकार और सहायक अभिनेता के रूप में दर्शकों को खूब प्रभावित किया. उनकी यादगार फिल्मों में दम्मू, सन ऑफ सत्यमूर्ति और डेंजरस खिलाड़ी जैसे सुपरहिट फिल्में शामिल हैं. कोटा श्रीनिवास राव को उनकी अदाकारी के लिए 9 बार नंदी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं. वर्ष 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने तेलुगु के अलावा तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया.
अभिनेता के निधन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि कोटा श्रीनिवास राव का जाना सिनेमा और रंगमंच दोनों के लिए एक भारी क्षति हैं. उनकी निभाई गई बहुमुखी भूमिकाएं दर्शकों के दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी. मुख्यमंत्री ने यह भी याद किया कि राव न केवल सिनेमा के मंच पर बल्कि राजनीति में भी सक्रिय रहे. 1999 में उन्होंने विजयवाड़ा ईस्ट से विधायक के रूप में जनता की सेवा की थी.