देश-विदेशPosted at: मई 28, 2024 युवक को बंधक बना कर पिलाई गई पेशाब, जूते की माला पहना कर किया जलील, घाघरा भी पहनाकर घुमाया गया गांव में

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- गुणा से एक अमानवीय घटना सामने आ रही है जहां एक महेंद्र सिंह नाम के शख्स को उनके ही रिश्तेदारों ने पिछले तीन दिन तक बंधक बना कर रखा. इस दौरान उसे पिशाब पिला कर जूतों की माला भी पहनाई. सिर मुंडवा कर उसके मुंह पर कालिख भी पोता गया. फिर उसे घागरा पहना कर पूरे गांव में घुमाया गया. इस बीच आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बनाई. इस घटना से पीडित युवक काफी शर्मशार है उसका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ अगर किसी तरह की करर्वाई नहीं होती है तो वो आत्महत्या कर लेगा. बताया जा रहा है कि लड़की की शादी एक रमेश बंजारा नाम के लड़के से हुई थी, ससुराल में रमेश व उसके परिजन महिला के साथ मारपीट भी करते थे. उन्हे ससुराल छोड़ कर भागना पड़ा. इसी से नाराज होकर आरोपी ने उनके चचेरे भाई को पकड़ कर बंधक बना लिया था. आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपए की डिमांड की, जैसे तैसे बात 20 लाख पर बनी और आरोपी को तीन दिन में रकम चुकाने को लेकर छोड़ दिया गया. लेकिन अमानवीय वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शख्त से शख्त कार्रवाई की जाएगी, आरोपी राजस्थान का निवासी है.