न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: भारत ने म्यांमार सीमा के अंदर ड्रोन से हमला किया है. ऐसा दावा भारत में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन ULFA ने किया है. उग्रवादी संगठन ने दावा किया कि इस हमले में उसका एक सीनियर नेता मार गिराया गया है. इस हमले में 19 लोग घायल के भी घायल होने की खबर है. ULFA ने जो दावा किया है, भारतीय सेना ऐसे किसी हमले से इनकार किया है.
भारत की ओर से हमले की यह जानकारी उल्फा की ओर से जारी की गयी है, उसके अनुसार, भारत ने रविवार को तड़के उसके कुछ शिविरों पर ड्रोन अटैक किये हैं. जिसका उसका एक बड़ा नेता मारा गया और 19 लोगों घायल हुए हैं. जबकि भारत ने इसका खंडन किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने भारतीय सेना के इस प्रकार के किसी भी ऑपरेशन का खंडन किया है.
बता दें कि यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (ULFA) की स्थापना 1979 में परेश बरुआ ने की थी. भारत में यह संगठन प्रतिबंधित है.