Friday, Aug 29 2025 | Time 01:31 Hrs(IST)
झारखंड


रांची जिला में पहली बार Talk-To- DC कार्यक्रम का आयोजन, जिला के विभिन्न पंचायतों के लोगों ने उपायुक्त को बताई अपनी समस्याएं

रांची जिला में पहली बार Talk-To- DC कार्यक्रम का आयोजन, जिला के विभिन्न पंचायतों के लोगों ने उपायुक्त को बताई अपनी समस्याएं

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: रांची जिला में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने पंचायत भवन से ही जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची मंजूनाथ भजंत्री को अपनी समस्याएं बता रहे थे, मौका था टॉक-टू-डीसी (Talk-To- DC) कार्यक्रम का. जिसमें समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार से जिलास्तरीय पदाधिकारी थी जुडे थे. 

 

हर प्रखण्ड के पंचायत के ग्रामीणों ने बतायी अपनी समस्याएं

कार्यक्रम के दौरान जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित पदाधिकारी से अपडेट लेते हुए समस्या के समाधान के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिन ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएं बतायी गयी उनका संपर्क नंबर भी जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा लिया गया ताकि आवश्यक कार्यवाही के संबंध में उन्हें जानकारी दी जा सके. 

 

पेंशन, राशन, पानी एवं बिजली की समस्या

टॉक टू डीसी (Talk-To- DC) कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री को पेंशन, राशन, पानी एवं बिजली की समस्या से अवगत कराया. सुदूर लापुंग प्रखण्ड के दानेकेरा पंचायत के महेन्द्र महतो ने बताया कि उन्हें दो महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है. जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को जांच करते हुए पेंशन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. 

 

बुढ़मू प्रखण्ड के सारले पंचायत से आशीष बेसरा द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत जलापूर्ति के लिए लगाया गये पाइप के टूटने की समस्या बतायी गयी, इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अभियंता को यथाशीघ्र जलापूर्ति में सुधार का निर्देश दिया गया.

 

तमाड़ के ओझासाड़म पंचायत की मायावती कुमारी ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत लगे नल से एक महिला द्वारा पानी नहीं लेने दिया जाता, महिला द्वारा पास के स्कूल भवन में भी कब्जा किया गया है. इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मामले की पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक को स्कूल भवन में कब्जे की भी जांच के निर्देश दिये गये.

 


 

कार्यक्रम के दौरान कई पंचायतों के ग्रामीणों द्वारा अबुआ आवास स्वीकृति में विलंब की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने उनका सीरियल नंबर पूछा और बीडीओ सहित जिला स्तर से पोर्टल पर अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि चयनित लाभुकों को यथाशीघ्र योजना का लाभ सुनिश्चित करायें.

 

बुढ़ूम प्रखण्ड के चकमे की बिंदिया देवी ने बताया शादी के बाद वो अब ससुराल के  राशन कार्ड में अपना नाम दर्ज कराना चाहती हैं, इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन भी किया है. जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा वन नेशन वन राशन के तहत महिला का नाम स्थानांतरित करने के निर्देश दिये. 

 


 

इसके अतिरिक्त ग्रामीणों की अन्य समस्याओं सुनते हुए जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने जिला के सभी पंचायतों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास के लोगों को टॉक-टू-डीसी कार्यक्रम की जानकारी दें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके. 

 


 

 
अधिक खबरें
कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

गढ़वाटाड़ मैदान में बनेगा खेल स्टेडियम, 30 अगस्त को होगा शिलान्यास, ग्रामीणों ने विधायक रामचन्द्र सिंह के प्रयास को सराहा
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:56 AM

बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. 30 अगस्त यानी शनिवार को सुबह 10:00 बजे गढ़वाटाड़ मैदान में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया जाएगा. इस स्टेडियम का शिलान्यास मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है: आदित्य प्रसाद साहू
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 9:47 PM

राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि कांग्रेस की तथाकथित वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस-RJD के मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत माता पर की गई अभद्र टिप्पणी घोर निंदनीय और शर्मनाक है.