Friday, Aug 29 2025 | Time 07:32 Hrs(IST)
  • दिल्ली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 साल की नाबालिग समेत 5 महिलाएं छुड़ाई गईं
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
झारखंड


झारखंड में फल-फूल रहा कोयले का काला खेल, BJP ने राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना

झारखंड में फल-फूल रहा कोयले का काला खेल, BJP ने राज्य सरकार पर जमकर साधा निशाना

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: झारखंड के कुछ जिलों में कोयले की अवैध खनन और परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है, जबकि इस पर सरकार और पुलिस की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. नतीजतन, इस खेल में अब खूनी संघर्ष भी शुरू हो गया है. शनिवार को एनटीपीसी के एक अधिकारी, गौरव सुमार, को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला, जिसके कारण उनकी मौत हो गई. वहीं, मंगलवार को रांची में कोयला ट्रांसपोर्ट से जुड़े एक कारोबारी पर भी अपराधियों ने गोलियां चलाईं, और उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है. इन घटनाओं ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है, और बीजेपी सरकार, खासकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगा रही है.

 

बाबूलाल मरांडी ने उठाए सवाल 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हजारीबाग में एनटीपीसी कोयला परियोजना के डीजीएम गौरव कुमार की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना से स्तब्ध हूं. मुख्यमंत्री Hemant Soren द्वारा जिस प्रकार भड़काऊ बयान देकर कोयला कारोबार को प्रभावित करने की धमकी दी गई, उसके बाद से अपराधियों के हौसले और बुलंद हैं. कल रांची में एक कोयला कारोबारी के ऊपर जानलेवा हमले के बाद भी पुलिस सचेत नहीं हुई. अंततः अपराधियों ने एक युवा होनहार अधिकारी की जान ले ही ली. 


 

बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि हेमंत सोरेन ने अपराधियों को उकसा कर कोयला कारोबार में खूनी संघर्ष का आगाज कर दिया है. न जाने कोयले के काले कारोबार में कितने निर्दोष लोगों की जान लेगी यह सरकार? झारखंड में धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा के इलाक़े से प्रतिदिन हजारों ट्रक कोयले की चोरी “ सरकारी तंत्र” के संरक्षण में हो रही है, जिसके वसूली का पैसा नीचे से ऊपर तक बंट रहा है. यदि इस चोरी पर रोक नहीं लगी, तो इसी तरह रोज जानें जाती रहेंगी. हेमंत जी यह उपयुक्त समय है कि सबसे पहले आप कोयले की चोरी बंद कराएं. अपराधियों को पकड़ने के लिये एसआईटी बनाकर कार्रवाई करना अच्छी बात है. लेकिन इससे भी ज़रूरी है कि कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिये ईमानदार अधिकारियों के नेतृत्व में एसआईटी बनाइये. क्योंकि जबतक रक्षक ही भक्षक बने रहेंगे तबतक कोयला चोरी और इस लेकर हो रहे अपराध पर अंकुश कैसे लगेगा? झारखंड पुलिस के डीजीपी तत्काल कोयला कारोबार के सुरक्षित संचालन के लिए सभी परियोजना अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

 


 

निशिकांत दुबे ने उठाया सवाल 

वहीं गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के कोयला भ्रष्टाचार की यह भयावह तस्वीर बुधवार 6 मार्च 2025 की है CCL के बोकारो जिले के खदान के बीचोंबीच 2 किलोमीटर का सुरंग है, यह कोंकिंग कोयला है, जिसके खदान देश में बहुत कम है. पूरा पुलिस, राजनेता, नक्सल व माफिया का गठबंधन. यदि यह सुरंग जंगल में बनाने का स्किल है तो रांची में किसी दिन हमारे मुख्यमंत्री, राज्यपाल की भी हत्या ये सुरंग बनाने वाले कर सकते हैं. निशिकांत दुबे ने पोस्ट में तस्वीर साझा की है. साथ ही NIA, CBI और ED को भी टैग किया है. 


 


 

 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज दिनभर रहेगी तगड़ी धूप, 30 अगस्त से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी
अगस्त 29, 2025 | 29 Aug 2025 | 6:44 AM

झारखंड की राजधानी रांची और एनी जिलों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली, जिससे मानसून की गति थोड़ी धीमी पड़ी हैं. हालांकि आज दिनभर तेज धूप रहने की संभावना है और शाम को हल्की बारिश से मौसम में ठंडक आ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस दिन के लिए कोई खास अलर्ट जारी नहीं किया है लेकिन 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच राज्यभर में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही हैं. इस दौरान, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला हैं.

नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, नक्शा विचलन मामले में करमटोली चौक स्थित लेवी रेस्टोरेंट सील
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:31 AM

प्रशासक के आदेशानुसार रांची नगर निगम द्वारा करमटोली चौक स्थित "LEVEE TAVERN" रेस्टोरेंट को नक्शा विचलन मामले में तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है.

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट का आरोप, पिता के द्वारा सचिव को लिखा गया पत्र
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:23 PM

कमल भूषण हत्याकांड में सरकारी गवाह मुनव्वर अफाक के साथ मारपीट की गई है. जेल कर्मियों पर मारपीट और पैसे छीनने का आरोप लगा है. वहीं, मुनव्वर को पग़ला सेल में डालने का आरोप लगाया गया. पगला सेल से निकलने के लिए उदय करमाली द्वारा 01 लाख की रिश्वत मांगी गई. मुनव्वर के पिता ने छोटा जमादार उदय करमाली और सुरक्षा कर्मी रमेश राम पर आरोप लगाया है. उन्होंने मामले को लेकर गृह कारा एवं आपदा विभाग के सचिव को आवेदन पत्र लिखा है.

माफिया चला रहे हैं झारखंड की सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार पर किया बड़ा हमला
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:21 PM

पलामू में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के पिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार आदिवासियों

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू में ध्रुव नारायण सिंह को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 28, 2025 | 28 Aug 2025 | 10:07 PM

पलामू: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने हमीदगंज स्थित झारखंड के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह के आवास पहुंचकर उनके पिता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व जिला संघचालक, स्वर्गीय ध्रुव नारायण सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित