अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोनाहातु थाना क्षेत्र के अंतर्गत कांची नदी पर निर्माणाधीन हारिण पुल में काम कर रहे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक की पहचान गढ़वा जिले के नावादा गांव निवासी 32 वर्षीय सोनु विश्वकर्मा के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनु अपने दो भाइयों के साथ पुल निर्माण कार्य में लगा हुआ था. मंगलवार को वह नहाने के लिए नदी में गया था, जिसके बाद उसकी लाश बरामद की गई. घटना की जानकारी मिलते ही सोनाहातु पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रांची रिम्स भेज दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि मौत दुर्घटना थी या इसके पीछे कोई और कारण है.