झारखंडPosted at: मई 08, 2025 प्रथम JPSC नियुक्ति घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपी सत्य व्रत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बहुचर्चित प्रथम जेपीएससी नियुक्ति घोटाला मामले में चार्जशीटेड आरोपियों सत्य व्रत सिंह की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हो गई है. सुनवाई के बाद सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. अब 16 मई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. सत्य व्रत सिंह ने 29 अप्रैल को याचिका दाखिल कर कोर्ट से अग्रिम जमानत की गुहार लगाई है.
मामले में सर्वाधिक आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका सीबीआई कोर्ट से खारिज होने के बाद हाईंकोर्ट से मिली है राहत. झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने साल 2012 में जांच शुरू की थी. 12 साल में जांच पूरी करते हुए सीबीआई ने विशेष कोर्ट में 74 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. जिसपर कोर्ट ने संज्ञान लेकर आरोपियों को समन जारी किया है. सीबीआई की जांच में भारी गड़बड़ी के साक्ष्य मिले थे. वही प्रथम और द्वितीय जेपीसी में नियुक्ति पाने वाले लोग आज की तिथि में प्रमोशन पाकर वरीय पदाधिकारी के पद पर सेवा दे रहे हैं.