अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 8 मई 2025 को बीएमएमयू कार्यालय सोनाहातु में "सिलाई मशीन वितरण समारोह" का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन संस्था (JSLPS) के तत्वावधान में आयोजित हुआ.
इस अवसर पर सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित महतो भी विशेष रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने लाभुक महिलाओं को मशीनें सौंपीं और सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. समारोह में लाभुक महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीनें वितरित की गईं, जिससे वे सिलाई-कढ़ाई जैसे घरेलू उद्योगों से जुड़ सकें और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकें.
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. यह पहल "पलाश" योजना के तहत की गई है, जो महिलाओं की आजीविका संवर्धन में अहम भूमिका निभा रही है. कार्यक्रम में स्थानीय अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली.