राज वर्मा/न्यूज़11 भारत
गोमिया/डेस्क: ललपनिया के शिवराम चौक निवासी सूरज कुमार हांसदा झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल किया हैं. सूरज अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल करते हुए 331वां रैंक प्राप्त किया हैं. अपनी इस सफलता का सारा श्रेय तेनुघाट थर्मल पॉवर स्टेशन ललपनिया में कार्यरत पिता सहदेव मांझी, गृहणी माता झांनो देवी, गुरुजनों व अन्य रिश्तेदारों को दिया हैं. सूरज ने मैट्रिक की पढ़ाई डीएवी ललपनिया से पूरी की थी.
जिसके बाद इंटर तथा ग्रेजुएशन संत कोलंबस कॉलेज हजारीबाग से किया. वहीं पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई रांची यूनिवर्सिटी से की. सूरज की इस सफलता पर टी. टी. पी. एस. ललपनिया महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा, डीजीएम अशोक प्रसाद, कोदवाटांड़ मुखिया बबलू हेंब्रम, ललपनिया मुखिया नमोती देवी, पूर्व मुखिया बाबुली सोरेन, अनिल कुमार हांसदा, दिनेश कुमार हांसदा सहित कई गणमान्य लोगों ने बधाई दी.