झारखंड » बोकारोPosted at: जुलाई 25, 2025 झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा में गोमिया के दीपक कुमार वर्णवाल ने मारी बाजी, हासिल किया 69वां रैंक
राज वर्मा/न्यूज़11 भारत
गोमिया/डेस्क: गोमिया बैंक मोड निवासी दीपक कुमार वर्णवाल झारखंड प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल किया. MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद रांची में रहकर दो वर्षों तक JPSC की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत करने वाले दीपक ने अपने पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर 69वां रैंक प्राप्त किया हैं. दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय व्यवसाई पिता विजय कुमार वर्णवाल, गृहणी माता ममता देवी, गुरुजनों व अन्य रिश्तेदारों को दिया हैं. माता पिता को सुबह से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ हैं.