राज वर्मा/न्यूज़11 भारत
गोमिया/डेस्क: गोमिया के जगेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के लावालौंग गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेश कुमार महतो, पिता बिरबल महतो के रूप में हुई. पूर्व मुखिया तारा देवी ने बताया कि उमेश कुमार महतो तब वज्रपात के चपेट में आ गया जब वह खेत के समीप बकरी चरा रहा था और बारिश शुरू हो गई.
बारिश से बचने के लिए वह पास के एक पेड़ के नीचे चला गया, उसके हाथ में मोबाइल भी था तभी अचानक आकाशीय बिजली के चपेट में आकर वह बेहोश होकर गिर गया। इस दौरान उसके हाथ में मौजूद मोबाइल भी क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीण तत्काल उसे इलाज के स्थानीय अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद जहां एक ओर उमेश कुमार महतो के असमय मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है वहीं दूसरी ओर बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि और जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की मांग की है.