मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: बहुचर्चित पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की छात्रा आरोही रानी की मौत के मामले को लेकर आज तेनुघाट बिरसा भगवान चौक के पास आक्रोषित भीड़ ने पिट्स मॉर्डन स्कूल के प्राचार्य और एनसीसी के शिक्षक का पुतला दहन किया. पुतला दहन के दौरा पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते रहे. लोगो में इस मौत को लेकर इतने आक्रोषित दिखे की लोग अपनी गुस्सा को बर्दास्त नहीं कर सके और पुतले को चप्पल से पीटते नजर आये. वहीं तेनुघाट इंटर कॉलेज मोड़ से पुतले को लेकर नगर भ्रमण करते हुऐ तेनुघाट विरसा भगवान चौक पर लोग नारेबाजी करते हुऐ पुतला दहन किया.
वहीं इस में मृतक के पिता संतोष कुमार श्रीवास्तव और माता नीलम श्रीवास्तव को न्याय दिलाने के लिए लोग तन मन के साथ लगे हुऐ हैं. निकाली गई रैली में "न्याय दो या जेल दो" "आरोही रानी के हत्यारों को फांसी दो" जैसे तख्तियों को लेकर लोग निकले थे. वहीं "पुलिस प्रशासन हाय हाय" "अनुमंडल पदाधिकारी हाय हाय" जैसे नारे लगाए जा रहे थे. वहीं दोपहर में पिट्स मॉडर्न स्कूल प्रिंसिपल बृज मोहन लाल दास एवं ncc शिक्षक चंदन सिंह का पुतला दहन किया गया. उसके बाद लोग अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए लोगों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वह धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए रहेंगे.
वहीं इस दौरान आरोही रानी के साथ ही साथ मनन श्रेष्ठ जिसका मामला कोडरमा थाना में दर्ज हैं जिसकी दो साल होने को चला लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर लोगो में आक्रोश रहा. साथ ही हुए हादसे को लेकर भी न्याय दिलाने को लेकर भी लोगों ने नारा लगाया और न्याय दिलाने की मांग की.
रैली एवं धरना प्रदर्शन में गोपाल जी विश्वनाथन, मिथुन चंद्रवंशी, अजीत कुमार पांडेय, सुजीत कुमार, सेवा गंझू, दुलार यादव, घनश्याम यादव, शालिग्राम प्रसाद, रॉकी जयसवाल, चंदन कुमार, पंकज पाठक, गोलू कुमार, चंदू विश्वकर्मा, शिव दयाल प्रसाद, मुकेश जयसवाल, पंकज सिंह, जगदेव गुप्ता, दीपक कुमार सिन्हा, मक्खन कुमार, शैलेश कुमार, मिक्की विश्वनाथन, मन्नू ठाकुर, शशि कुमार मिश्रा, सतीश कुमार, राजेश कुमार, मनोज गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार, शेट्टी यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.