न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हाल में ही गदर -2 के बड़ी सफलता के बाद Sunny Deol अब एक नयी फिल्म पर काम क्र रहे है. जिसमें Preity Zinta के साथ नजर आ सकते है. आपको बता दें कि Aamir Khan इस फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे. Sunny Deol के साथ एक लम्बे अरसे के बाद Preity Zinta रुपहले परदे पर वापसी करेंगी.
दरअसल अपकमिंग फिल्म 'लाहौर 1947 ' के एनाउसमेंट के बाद इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होने वाली है. बता दे की लम्बे समय से Preity Zinta सिनेमा से दूर रहने के बाद लुक टेस्ट के लिए स्टूडियो गई थी. इस नई फिल्म की चर्चा इसलिए भी है कि Aamir Khan के साथ फ़िल्मकार Rajkumar Santoshi भी इस फिल्म के हिस्सा होंगे. बता दें की इस फिल्म के पहले भी Sunny Deol और Preity Zinta कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. 'फर्ज ' 'हीरो- लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई' में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.
करीब 100 करोड़ है इस फिल्म का बजट
'लाहौर 1947 ' फिल्म का बजट 100 करोड़ हो सकता है लेकिन इस फिल्म के बजट का अधिकांशतः हिस्सा Sunny Deol फ़ीस के रूप में ले सकते हैं. बता दे की ग़दर -2 के सफलता के बाद Sunny Deol एक फिल्म के लिए 40 से 50 करोड़ तक चार्ज कर सकते हैं.
Rajkumar Santoshi की वजह से Sunny Deol को मिले थे दो नेशनल अवार्ड
Rajkumar Santoshi निर्देशित फिल्म 'घातक और दामिनी' के लिए Sunny Deol को नेशनल अवार्ड मिले थे. लेकिन लम्बे वक्त से दोनो एक दुसरे के साथ काम नहीं किए हैं. दरअसल फिल्म 'भगत सिंह ' के दौरान दोनों में विवाद हुआ था. उसके बाद इस फिल्म में दोनों साथ -साथ आ रहे हैं. हलांकि दोनों की जोड़ी Bollywood में सफल डायरेक्टर -एक्टर की है. Rajkumar Santoshi और Aamir Khan भी 1994 में रिलीज फिल्म ' अंदाज अपना अपना ' में साथ आए थे उसके लम्बे अरसे बाद इस फिल्म में साथ आ रहे हैं. बता दें कि 'अंदाज अपना अपना' का सिक्वेल भी Rajkumar Santoshi बना रहे हैं और उस फिल्म में Aamir Khan के आलावा मुख्य भूमिका में सलमान खान भी हैं.