न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर:- pgcuet.samarth.ac.in CUET PG 2024 आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक CUET का फॉर्म फिल नहीं किया है. तो फॉर्म फिल कर ले क्योंकि अब 31 जनवरी 2024 (समय 11: 50PM) तक ऑनलाइन मोड के जरिए से CUET PG के लिए पंजीकरण कर सकते है. पहले उम्मीदवार 24 जनवरी तक आवेदन कर सकते थे. वहीं, आवेदन शुल्क की डेट 1 फरवरी 2024 तक है. अगर अपने फ्रॉम भरने वक्त किसी तरह की गलतियां की हैं तो 4 फरवरी 2024 तक सुधार ले.
आपको बता दें कि CUET के माध्यम देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत कई निजी और डीम्ड विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों के अलग-अलग पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है. ज्ञात हो की, CUET से पहले, सभी विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा (entrance examinations)आयोजित करते थे. लेकिन अब विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन एंट्रेंस के माध्यम से ली जाएगी. इस परीक्षा में लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से उम्मीदवार आवेदन करते है.
आवेदन शुल्क
1. अधिसूचना के अनुसार, CUET PG के लिए जनरल वर्ग वाले के उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 1हजार रूपये का शुल्क देना होगा
2. सामान्य-ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को रजिस्ट्र्रेशन के लिए 800 रुपये भरना होगा
3. SC, ST के साथ थर्ड जेंडर श्रेणियों को सिर्फ 750 रुपये का भुगतान करना होगा.
बता दें, CUET PG परीक्षा 11 से 28 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. पहले आपको इसकी ऑफिसियल साइट पर जाना होगा- pgcuet.samarth.ac.in,
2. वेबसाइट पर पंजीकरण करें,
3. जिसके बाद दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके साइन इन करें फिर CUET PG फॉर्म भरें ,
4. फिर, सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें फिर फॉर्म फी सबमिट करें,
5. जिसके बाद, विवरण सबमिट करें व पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करे और ताकि आपको परेशानी ना हो जिसकी कर हार्ड कॉपी प्रिंट करें.