न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र के ठाने से एक युवक की पेड़ से लटकी हुई लाश मिली है, जिसको लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि आखिर ये आत्महत्या है या साजिश. वहीं मृतक को परिजन का आरोप है कि बेटा कभी खुदकुशी नहीं कर सकता है.
युवक का शव पेड़ से लटकता देख महाराष्ट्र के ठाने इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान सौरभ गैसामुंद्रे के रुप में की गई है. पुलिस ने शव को जब फंदे से उतारा तो उसके गले में फांसी के फंदे की निशान के अलावा किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है.
बता दें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए उल्हासनगर सेंट्रल अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने इसे फिलहाल आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है. ताकि घटने की सच्चाई के बारे में पता चल सके.