देश-विदेशPosted at: मई 02, 2025 मंडप के फेरे के बीच प्रेमिका आकर करने लगी हंगामा, बोली भुगतने को रहना तैयार..

न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: एक शादी में फेरे लेने के दौरान मंडप पर ही हंगामा होने की खबर सामने आ रही है, शादी के दौरान अचानक से दुल्हे की प्रेमिका मंडप पर पहुंच गई और शादी रुकवा दिया. इतना ही नहीं दुल्हे के साथ प्रेमिका भी बीच फेरे में ही छोड़ कर चली गई. इसको लेकर वधु पक्ष ने दुल्हे पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है औऱ फिर एसपी ऑफिस में इसकी शिकायत भी की. पुलिस इसको लेकर जांच भी शुरु कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. बता दें कि ये मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की है जिसमें एक शादी के दौरान मंडप में ही हंगामा शुरु हो गया था. शादी के मंडप में फेरे लेने के बीच ही दूल्हे की प्रेमिका वहां आ पहुंची औऱ जमकर बवाल काटने लगी. हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि शादी को बीच में ही रोकना पड़ा और दुल्हा अपनी प्रमिका के साथ निकल गया. वधु पक्ष अब इस फैसले को लेकर एसपी ऑफिस में मामला दर्ज करवाई है, मामला कोखराज थानाक्षेत्र की बताई जा रही है. प्रेमिका ने रात 3 बजे मंच पर चढ़ते हुए दूल्हे से कहा कि अगर मेरे साथ शादी किए हो तो निभाओ वरना भुगतना पड़ेगा. इसी हंगामें से मामला पूरा बिगड़ा और दूल्हा प्रेमिका के साथ चला गया. वधु पक्ष वाले पूरी तरीके से स्तब्ध रह गए, अब वे नरेश के परिवार वालों के उपर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है.