सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: कटिया ग्रिड से पीवीयूएनएल की ट्रांसमिशन लाइन का सफलतापूर्वक रिचार्ज किया गया. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी ट्रांसमिशन जोन, हजारीबाग के महाप्रबंधक राजलाल पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल 24 घंटे तक लाइन पर लोड रखा जाएगा, उसके उपरांत पीवीयूएनएल के निर्देशानुसार लोड डालकर सिस्टम को व्यवस्थित किया जाएगा. यह कदम यूनिट-1 के सफल संचालन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
इस अवसर पर पीवीयूएनएल के सीईओ ए.के. सहगल, सीजीएम (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, जीएम (ओएंडएम) मनीष क्षेत्रपाल, जीएम (प्रोजेक्ट) विष्णु दत्त दास, जीएम (टीएस) संगीता दास, जीएम (एसएलडीसी) अरुण कुमार, जीएम (ट्रांसमिशन, डाल्टनगंज) उमेश कुमार सिंह, डीडीएम परवीन राम, सीनियर मैनेजर सुनील कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.