सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: रविवार को ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के पंचायत सचिवालय में प्रधानमंत्री कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया इस मेला का उद्घाटन मुखिया किशोर कुमार महतो के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुखिया नंदकिशोर महतो एवं संचालन किरण कुमारी के द्वारा किया गया इस रोजगार मेला में पंचायत के युवक एवं युवतियां भाग लिया तथा कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के द्वारा मुखिया किशोर कुमार महतो को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया.
उसके बाद मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेला पंचायत में लगाने से असहाय एवं गरीब युवा को रोजगार पाने में आसान होता है तथा संस्था के माध्यम से सभी युवक युवक्तियों को तीन से चार महीना का प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का काम किया जाता है जो सराहनीय है तथा विनायक फंडामेंटल रिसर्च और एजुकेशन सोसाइटी से आए हुए ट्रेनर राहुल किशोर के द्वारा कहा गया कि रोजगार पाने के लिए युवक एवं युवतियों को तीन से चार महीना का आवासीय प्रशिक्षण लेना पड़ता है जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष होना चाहिए तथा झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ 100 परसेंट रोजगार का गारंटी भी दिया जाता है.
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से अंग्रेजी बोलना सीखाना,कंप्यूटर एवं स्मार्ट क्लास करना,शारीरिक एवं मानसिक विकास कार्यशाला, मल्टी स्किल टेक्नीशियन मेगा असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन एवं महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई एवं बुनाई इत्यादि मुख्य रूप से कराया जाता है इसके साथ ही सुख एवं पोशाक युक्त मुक्त भोजन और प्राथमिक चिकित्सा एवं डॉक्टर की सुविधा भी दिया जाता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायत समिति अनीता जैन, काउंसलर मनीता कुमारी ,शांति कुमारी ,वार्ड सदस्य रीता देवी नूनी देवी ,सेविका गुड़िया देवी, सुनीता देवी ,सोनी देवी ,भूमिका कुमारी ,गुड्डी देवी सैहया दीदी में बबीता देवी ,ममता देवी ,गोपाल महतो, कृष्ण कुमार ,अनुज कुमार, राजेश महतो ,अक्षय कुमार, गोविंद महतो, कन्हैया कुमार, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.