झारखंडPosted at: अगस्त 03, 2025 ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पतरातु ने 'न्यूज़ 11' संवाददाता को रक्षा सूत्र बांधा
सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातु/डेस्क: ब्रह्माकुमारीज सेवा केन्द्र पतरातू में रविवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया NEWS 11 भारत के बन्धु सुमित कुमार पाठक जी को नशामुक्त भारत अभियान एवं दिव्य ईश्वरीय रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत बीके रामदेव ने सम्मानित कर उन्हें ईश्वरीय सौगात वा प्रसाद भेंट किया गया. ब्रह्माकुमारी रोशनी ने शिव रक्षासूत्र बांध कर लंम्बी आयु और मंगल जीवन की शुभकामना की