सुमित कुमार पाठक/न्यूज11 भारत
पतरातू/डेस्क: थर्मल पावर वर्कर्स यूनियन (इंटक फेडरेशन) पीवीयूएनएल पतरातू का बैठक हुई. इसकीअध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक फेडरेशन) के जिला अध्यक्ष एवं थर्मल पावर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सरफराज अहमद व संचालन राजकुमार महतो द्वारा किया गया. बैठक में थर्मल पावर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने कहा कि मजदूरों के विभिन्न समस्याओं के समाधान की चर्चा करते हुए कहा कि मजदूरों की समस्या के समाधान को लेकर जल्द यूनियन पीवीयूएनएल प्रबंधन एवं श्रम अधिक्षक से मिलकर मांग पत्र जल्द सौंपा जाएगा . इस मौके पर राजकुमार महतो ,उपेंद्र सोरेन, अभिषेक कुमार महतो, अमित मेहता, देवलाल सोरेन, मुकेश राम, राजेंद्र साहू, अभिजीत कुमार, गोसाई ढिंढेशर कुमार ,गुड्डू शर्मा ,नीरू चांद, बसदेव कुमार ,फिरोज खान, बेलाल सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो के सभागार में विश्व स्तनपान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजन