झारखंड » रामगढ़Posted at: अगस्त 04, 2025 चायपत्ती खाने के लिए जुटते है कबूतरों के झुंड, पतरातू में दिखा अनोखा नजारा
सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: आमतौर पर लोगों की जीवन शैली पर शामिल हो गया है. चाय सुबह हो दोपहर हो शाम हो हमेशा लोग चाय पीते नजर आ जाते हैं. वही चाय पत्ती को फेंक दिया जाता है. खासकर गुलाब के पौधे में जिससे गुलाब का ग्रोथ अच्छा होता है, लेकिन पतरातू सिनेमा हॉल स्थित नेपाली होटल का कुछ अलग ही नजारा दिखता है. यहां पर उसके मालिक के द्वारा चाय पत्ती जब फेंकी जाती है तो बहुत सारे कबूतर जाकर उसे चाय पत्ती को चुगते नजर आते है और यह प्रतिदिन का सुबह का यह सिलसिला है. लेकिन वहीं लोगों का कहना है कि कबूतर चाय पत्ती नहीं खाते है लेकिन यह देखने की चीज हैं. कुछ कबूतर चयपती भी खाते दिख रहे हैं.