न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज बुधवार को रूस के कामचटका इलाके में 8.8 की तीव्रता का भीषण भूकंप आया, जिसने प्रशांत क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी. रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.
इस भूकंप की तीव्रता के कारण कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है, जिसमें अमेरिका, जापान, न्यूज़ीलैंड, फिलीपींस, इक्वाडोर और हवाई शामिल हैं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, यह 1952 के बाद से इस क्षेत्र का सबसे शक्तिशाली भूकंप है.
बता दें कि कमचटका के तट पर आज दिनभर में कम से कम छह भूकंपों का अनुभव किया गया, जिनकी तीव्रता 5.4 से 6.9 के बीच रही. हालांकि, ये सभी भूकंप 8.8 की तीव्रता वाले पिछले भूकंप की तुलना में कम शक्तिशाली थे. प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि रूस और इक्वाडोर के कुछ तटीय क्षेत्रों में 3 मीटर तक ऊँची लहरें उठ सकती हैं. जिससे कई क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हो सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनामी की आहट के बीच अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि, प्रशांत महासागर में आए भीषण भूकंप के कारण, हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट पर सुनामी निगरानी जारी है. जापान भी खतरे में है. नवीनतम जानकारी के लिए कृपया https://tsunami.gov पर जाएँ. मज़बूत रहें और सुरक्षित रहें!