न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आपने अक्सर अपने आसपास ये जरुर सुना होगा कि एक ही प्लेट में खाने से प्यार बढ़ता है, एक दूसरे का जुठा खाने से कपल्स के बीच आपसी लगाव ज्यादा होता है. आप भी कहीं इस बात पर करते हैं भरोसा तो हो जाएं सावधान. एकदूसरे का जूठा खाने से प्यार बढ़े या न पर बीमारी जरुर बढ़ सकती है. सास्त्रों के अनुसार दूसरे का जुठा भोजन खाने से नाकारात्मक विचार पनप सकते हैं वहीं विज्ञान भी इस बात को प्रूव कर रही है कि जूठा भोजन करने से व्यक्ति के सेहत में इंफेक्शन के लेकर खतरनाक असर पड़ सकता है. यदि आप ऐसे दोस्त का जूठा खाना खा रहे हैं जो पहले से किसी संक्रमण से जूझ रहा हो तो उसका बैक्टिरिया व वायरस आपके शरीर में भी जा सकता है. इसी वजह से लोगों को एक थाली में खाना खाने से मना किया जाता है.
बदबू की समस्या
कोई ऐसा व्यक्ति जिसके मुंह से बदबु आता हो और ऐसे लोगों के साथ बैठ कर आप खाना खा रहें हैं, तो उसकी परेशानी आपके साथ भी हो सकती है. बहुत कम लोगों को पता होता है कि जिसके साथ आप खाना खा रहे हैं उसका लार अगर खाने में मिल जाता है तो आपको भी इसका संक्रमण हने का खतरा बना रहता है.
पोषक तत्व की कमी-
कई बार एक साथ खाना खाने से हमारे शरीर को वो पोशक तत्व नहीं मिल पाते हैं जो मिलना चाहिए था.