देश-विदेशPosted at: अगस्त 09, 2025 जम्मू-कश्मीर.में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, चार सुरक्षाकर्मी घायल
9 दिन से सेना के जवान आतंकियों के खिलाफ चला रहे हैं अभियान
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आंतकियों के साथ मुठभेड़ में दो सुरक्षाबलों के जवानों के शहीद होने की खबर आ रही है. इस मुठभेड़ में 4 जवान घायल भी हुए हैं. बता दें कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 9 दिन मुठभेड़ जारी है. बता दें कि सुरक्षा बल इस समय देश के सबसे बड़े आतंक रोधी अभियान में लगे हुए हैं. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से देश में ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है, सुरक्षाबलों का यह अभियान उसी का हिस्सा है. यह अभियान पिछले दस सालों का सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है. ऑपरेशन सिंदूर के ही तहत आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कुलगाम में अखल ऑपरेशन शुरू किया गया यह अभियान अभी भी जारी है. इस अभियान में सेना के जवानों ने कई आतंकियों को अब तक ढेर भी किया है.