Saturday, Aug 9 2025 | Time 02:41 Hrs(IST)
देश-विदेश


रक्षाबंधन 2025: इस बार बन रहे हैं कई शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और आकस्मिक धन लाभ

रक्षाबंधन 2025: इस बार बन रहे हैं कई शुभ योग, इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ और आकस्मिक धन लाभ

न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: हर साल सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व इस बार 9 अगस्त को पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस खास दिन पर ज्योतिषीय दृष्टि से भी कई शुभ और दुर्लभ योगों का संयोग बन रहा है, जो कुछ राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो सकता है.
 
इस बार रक्षाबंधन पर गजलक्ष्मी, नवपंचम, समसप्तक और सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे कई प्रभावशाली योगों का निर्माण हो रहा है. साथ ही, नवग्रहों में सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले शनि ग्रह, मंगल के साथ मिलकर प्रतियुति योग बना रहे हैं. इस खगोलीय संयोग का प्रभाव विशेष रूप से तीन राशियों तुला, मीन और मेष  पर देखने को मिलेगा. इन राशियों के जातकों को धन, करियर, यात्रा और व्यक्तिगत जीवन में शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं.
 
विशेष योगों का समय:
नवपंचम राजयोग: 9 अगस्त को सुबह 12:10 बजे, जब मंगल और अरुण एक-दूसरे से 120 डिग्री पर होंगे.
प्रतियुति योग: 9 अगस्त को सुबह 8:18 बजे, जब मंगल और शनि 180 डिग्री पर होंगे.
 
तुला राशि (Libra)
  • शनि-मंगल का प्रतियुति योग तुला राशि के जातकों के लिए सफलता के नए रास्ते खोल सकता है.
  • मंगल आपकी राशि के 12वें भाव में स्थित होंगे, जो विदेश यात्रा, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश के लिए शुभ संकेत हैं.
  • व्यापार में नया विस्तार हो सकता है और विदेश में नौकरी या शिक्षा से जुड़े अवसर मिल सकते हैं.
  • साथ ही, धार्मिक यात्राओं और तीर्थ स्थलों की यात्रा के योग भी बन रहे हैं.
  • निवेश के इच्छुक जातकों के लिए यह समय उत्तम है.
 
मीन राशि (Pisces)
  • इस राशि में शनि लग्न भाव में वक्री अवस्था में स्थित हैं, और साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है.
  • रक्षाबंधन पर बनने वाले योग मेहनत का फल दिला सकते हैं.
  • नौकरी, व्यापार, बच्चों की पढ़ाई और आर्थिक मामलों में लाभ के योग बन रहे हैं.
  • आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और लंबे समय से रुके निर्णय अब आसानी से लिए जा सकेंगे.
  • सोशल मीडिया या डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुड़े व्यवसाय में भी सफलता के संकेत हैं.
  • नई शुरुआत के लिए बेहद अनुकूल समय है.
 
मेष राशि (Aries)
  • मंगल छठे भाव में स्थित होंगे और शनि की दृष्टि में रहेंगे.
  • यह योग करियर में उन्नति, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और आयात-निर्यात से लाभ के अवसर ला सकता है.
  • शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है, फिर भी ग्रहों का यह संयोग शुभ फल दे सकता है.
  • अटके हुए कार्य पूरे होंगे और परिश्रम का उचित फल मिलेगा.
  • भाग्य प्रबल रहेगा और यात्रा के योग भी बनेंगे.

 

 
 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अधिक खबरें
बुध का उदय तीन राशि वालों के लिए रक्षाबंधन पर लायेगा खुशियां, रुके हुए काम भी करेगा पूरे
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:40 PM

भाई-बहन का महा पर्व रक्षाबंधन पर्व रिश्तों में अनन्त खुशियां लेकर आता है. पर 9 अगस्त को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन कुछ खास है. क्योंकि राशियों की युति ऐसे संयोग बना रही है कि यह कुछ जातकों की खुशियों को दोगुना कर

9 अगस्त को राखी बांधने का ये है शुभ चौघड़िया मूहुर्त, अपनाएं ये तरीका..
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:19 AM

प्रत्येक साल सावन के पुर्णिमा को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई में रक्षा सूत्र बांधती है ताकि भाई की लंबी उम्र हो व सुख संपत्ति बनी रहे. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस वर्ष रक्षा बंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा. ज्योतिष गणणा के अनुसार इस बार भद्रा सूर्योदय से पुर्व ही समाप्त हो जाएगा.

दाहिने हाथ में ही बांधा जाता है रक्षा बंधन, पर महिलाओं के बायें हाथ में बंधता है रक्षा सूत्र!
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:18 PM

श्रावण मास का समापन रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार के साथ होता है. इस बार 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. रक्षा बंधन भाई-बहन का पवित्र त्यौहार है. इस दिन बहनें भाइयों

राहुल गांधी के दावों में कुछ नया नहीं, 2018 में भी कांग्रेस ने लगा चुकी धांधली के आरोप - चुनाव आयोग का आया जवाब
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:29 PM

एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके और लोकसभा में कथित सुबूत पेश कर चुनाव आयोग पर धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं. राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब भी आ गया है. चुनाव आयोग ने कहा कि

कमाल हो गया! यूज्ड कूकिंग ऑयल से उड़ेंगे हवाई जहाज! भारत ने पूरी कर ली तैयारी. पानीपत रिफाइनरी बनायेगा जहाज का फ्यूज
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 8:42 PM

भारत में उड्डयन विभाग के लिए कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया है. भारत पहली बार यूज किये गये कूकिंग ऑयल से हवाई जहाज के लिए ईंधन बनाने की दिशा में बढ़ गया है. इसकी पूरी तैयारी भी कर ली गयी है. पानीपत की रिफाइनरी में यूज्ड