न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: देश के कई राज्यों में रक्षाबंधन यानी आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. कई राज्यों के लिए आईएमडी ने आज ( 9 अगस्त) को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. पहाड़ी क्षेत्रों जम्मू–कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के अलावे मध्य प्रदेश और यूपी में भी भारी बारिश होने की प्रबंल संभावना है. इसी तरह मध्य भागों में भी कुछ इसी तरह का मौसम नजर आ सकता है. वहीं, पूर्वी भारत के मौसम की बात करें तो बिहार और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है.
अगले 3 दिन रहेगा कैसा रहेगा मौसम
फिलहाल, मानसून सक्रिय रहेगा. 9 अगस्त से लेकर 11 अगस्त तक कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी. IMD के मुताबिक, आज (9 अगस्त) को उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार, उत्तराखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप, तेलंगाना और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना हैं. वहीं पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम वर्षा और दक्षिण गुजरात, पूर्वी राजस्थान और लद्दाख में भी हल्की बारिश की संभावना है.
10 अगस्त को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू–कश्मीर में भी भारी बारिश के आसार हैं. पंजाब में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावे बिहार, झारखंड समेत यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्य दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं, 11 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद कहीं-कहीं वज्रपात और तेज हवाओं के झोंके के साथ हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश होगी.
सक्रिय रहेगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून का नॉर्दर्न लिमिट ट्रफ फिलहाल पश्चिमोत्तर भारत के फिरोजपुर, चंडीगढ़ से होकर हिमालय के तराई क्षेत्र और अरुणाचल प्रदेश तक फैला हुआ है. इस कारण झारखंड में मानसून की सक्रियता थोड़ी घटी है. हालांकि, ट्रफ लाइन के दक्षिणी हिस्से से गुजरने की संभावना है, जिससे अगले तीन दिनों के बाद झारखंड में फिर से मॉनसून सक्रिय हो जाएगा.