न्यूज11 भारत
रांचीडेस्कः- देश व राज्य में बारिश का मौसम आ चुका है, कुछ ही दिनों में आप अपने क्षेत्रों में झमाझम बारिश वाला पानी का मजा ले सकते हैं. लेकिन इस दौरान लोग कुछ चीजों को इग्नोर कर देते हैं. जैसे बारिश के दौरान बिजली का कड़कना एक आम समस्या के साथ साथ बड़ी विपदा भी है. औऱ मोबाइल फोन आज के डेट में घर के हर सदस्यों के हाथ में रहता है. ऐसे में यह लापरवाही जानलेवा साबित हो सकता है. बिजली कड़कने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बहुत ही खतरनाक है.
बता दें कि बिजली कड़कने के दौरान खुले मैदानों में किसानों व अन्य लोगों के लिए समस्या तो है ही साथ में स्मार्ट फोन चलाने वालों के लिए और भी खतरनाक है. स्मार्ट फोन चलाने के दौरान इससे एक अल्ट्रावाइड रेस तेजी से निकलता है, यह आकाशीय बिजली को अपने तरफ आकर्षित करती है. एक्सपर्ट का कहना है कि जब भी बिजली कड़के मोबाइल फोन को तुरंत ऑफ कर देना चाहिए . इसके साथ साथ घर में प्रयोग होने वाले तमाम तरह के इलेक्ट्रोनिक आईटम्स को भी बंद कर देना चाहिए. जैसे टीवी, कूलर, फ्रीज, रेडियों आदि.