न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बुधवार की रात वाटिकन सिटी में सिस्टीन चैपल की चिमनी से उठा काला धुआं इस बात का संकेत था कि पहले मतदान में नया पोप नहीं चुना गया. 267वें पोप के चयन के लिए कॉन्क्लेव के इस पहले दिन संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में लगभग 45,000 लोग जुटे थे, जिन्हें रात 9 बजे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी. तंजानिया से आए डीकन निकोलस एनकोरोंको ने कहा, “हम यहां प्रार्थना करने आए हैं, ताकि पवित्र आत्मा पूरी प्रक्रिया का मार्गदर्शन करे. नया पोप कोई भी हो, हमें एक पवित्र और मार्गदर्शक पोप की आवश्यकता है.
जानें, काले धुएं का मतलब
काले धुएं का मतलब है कि कार्डिनलों ने पोप को चुना नहीं है, और वे दोबारा मतदान करेंगे. सिस्टिन चैपल की चिमनी से निकलने वाला धुआं पोप के चुनाव के दौरान मतदान के परिणाम का संकेत देता है: काला धुआं मतलब चुनाव नहीं हुआ, और सफेद धुआं मतलब चुनाव हो गया है.