झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2025 डेढ़ लाख रुपए मूल्य के 146 मोबाइल चोरी का मामला बरमसिया ओपी में दर्ज कराया गया
ब्योमकेश मिश्रा/न्यूज़11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: धनबाद के बरवड्डा थाना क्षेत्र के विराजपुर निवासी विवेकानंद पांडेय के लिखित शिकायत पर चास मुफ्सिल के चिकसिया गांव निवासी राकेश कुमार महथा के विरुद्ध डेढ़ लाख रुपए मूल्य के 146 अदद मोबाइल चोरी का मामला बरमसिया ओपी में दर्ज कराया गया है. जिसके तहत कहा कि वादी ओपी क्षेत्र के नवडीहा में जियो मोबाइल का जेपीएम के पद पर कार्यरत है. जिसके साथ आरोपी भी यहां कर्मी था. छुट्टी में घर जाने के दौरान मोबाइल की गिनती कर सौंपते हुए आरोपी को सेंटर की चाबी दी गई. जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया. सेंटर का ताला तोड़ने पर उसमें रखा डेढ़ लाख रुपए मूल्य के 146 अदद मोबाइल गायब थे.