प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखंड के तुरीअम्बा गांव स्थित अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल में 15 अगस्त के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देशभक्ति से सराबोर चित्र प्रस्तुत किए.
प्रतिभागियों ने भारत माता, तिरंगा झंडा और आज़ादी से जुड़े विभिन्न प्रेरणादायी विषयों पर सुंदर एवं आकर्षक पेंटिंग बनाई. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में डॉ. अंजली कुमारी, फोजिया खातून, संतोष कुमार, पूनम कुमारी, आईटीसी प्रभारी प्राचार्य और सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा.
परिणाम में आलिया नाज ने प्रथम स्थान, कविता उरांव ने द्वितीय स्थान, जबकि अंकित उरांव और बबली कुमारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजेताओं को प्रधानाध्यापक बलबीर तिग्गा एवं अन्य शिक्षकों ने पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया.
कार्यक्रम ने विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और अधिक जीवंत और प्रेरणादायी बना दिया.