न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के मोराबादी स्थित ऑड्रे हाउस में झारखंड सरकार के कला, संस्कृति, खेल और युवा कार्य विभाग द्वारा एक नई पहल की गई. विभाग ने झारखंडी कलाकारों के लिए एक विशेष पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के माध्यम से अब राज्य के सभी स्थानीय कलाकारों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा. पोर्टल का मकसद है राज्य के पारंपरिक, लोक, शिल्प, नृत्य, संगीत और अन्य विधाओं से जुड़े कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देना, जिससे वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें. पोर्टल से जुड़ने वाले कलाकारों को पहचान मिलने के साथ-साथ प्रशिक्षण, मंच और वित्तीय सहयोग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.