झारखंड » बोकारोPosted at: फरवरी 27, 2024 दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक 28 को होने वाला बोकारो दौरा रद्द
न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: दक्षिण पूर्व रेलवे कोलकाता मुख्यालय महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा का बुधवार को होने वाला बोकारो रेलवे सहित आद्रा रेल मंडल के अन्य सेक्शन का दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. इससे पूर्व 28 फरवरी को सुबह 6 बजे पुरुलिया रेलवे स्टेशन से शुरू होकर भाया कोटशिला करीब 12 बजे बोकारो आगमन होने की सूचना थी. जहां से टीटी लाइन दोहरीकरण का विंडो निरीक्षण करते हुए, भोजुडीह रेलवे क्षेत्र में यार्ड निरीक्षण कार्य शामिल किया गया था.