Saturday, Jul 12 2025 | Time 14:24 Hrs(IST)
  • बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम में 7वीं ओपन इंडिया अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन
  • पूर्व मंत्री आलमगीर आलम खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, ऑर्डर कॉपी का अध्ययन के बाद में दाखिल करेंगे जमानत की अर्जी
  • बोकारो वन भूमि घोटाला मामले में इजहार हुसैन और अख्तर हुसैन को CID ने किया गिरफ्तार
  • आज 51 हजार युवाओं को PM मोदी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, रांची के CCL सभागार में लगा है रोजगार मेला
  • एकाउंट्स और ऑडिट विषय पर दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का आगाज, मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद हुए शामिल
  • गढ़वा के मेढ़ना कला और लापो में गढ़वा एसडीएम के आदेश पर 60 ट्रैक्टर अवैध बालू किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज
  • पतरातू में सांड का आतंक, हमले से दो घायल
  • देवघर: DC ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधा, विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में एक महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म

हजारीबाग में एक महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म

फ़लक शमीम/ न्यूज़11 भारत,


हज़ारीबाग़/ डेस्क: ईश्वर की प्रकृति की नियति भी अद्भुत है. जुड़वा बच्चे के जन्म की खबरें तो हमेशा सुनाई पड़ती है लेकिन मंगलवार को झारखंड के हजारीबाग जिले में एक मां ने एक ही समय एक जैसे तीन बच्चे को जन्म दिया. तीन बच्चे का जन्म असामान्य घटना है और यह भी सामान्य तरीके से नॉर्मल डिलीवरी के जरिए हुआ. हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के ग्राम अपरोन निवासी रामपोशन राणा की पत्नी और हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित ढौठवा पंचायत के ग्राम कोनहार की बेटी शोभा देवी ने तीन बच्चे को जन्म दिया. तीनों बेटियां हैं. पहले तो गर्भवती महिला की जांच के दौरान चिकित्सक ने बताया की संभवतः रिम्स ले जाने की जरूरत होगी. लेकिन लेबर रूम की नर्सों ने सकारात्मक प्रयास किया और तीनों बच्चे का नॉर्मल डिलीवरी कराया. गर्भवती महिला के मदद में हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सहयोग किया और चिकित्सक के निर्देश पर दो बच्चियों को शहर के क्षितिज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. एक बची मां के साथ हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम में ही है .

 

लेबर रूम में कार्यरत नर्स सुनीता टोप्पो के मुताबिक हजारीबाग के सदर अस्पताल में करीब चार- पांच वर्ष पूर्व ऐसे ट्रिप्लेट्स का जन्म हुआ था. उनके अनुसार शहर के आनंदपुरी इलाके की एक मां ने इसे जन्म दिया था. उनके अनुसार यह दूसरी घटना है जब हजारीबाग के सरकारी अस्पताल में ट्रिप्लेट्स का जन्म हुआ है. इस सफलता डिलिवरी के लिए विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने लेबर रूम के नर्सों और बच्चियों के माता- पिता और परिजनों को बधाई दिया.

 


 

इस संबंध में शहर की प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. स्नेहलता ने बताया की करीब 250 मामलों में जुड़वा बच्चे पैदा होने की संभावना होती है लेकिन ट्रिप्लेट्स (तीन एक जैसे बच्चे) में यह संभावना लाखों केसों में होती है. उन्होंने बताया की हमारे निजी परिवार में एक ऐसा हुआ था जिसमें तीन बच्चे का एक साथ जन्म हुआ था और तीनों सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी बताया की वे फिलहाल एक केस को देख रही हैं जिसका ट्रिप्लेट्स है और यह आईवीएफ के तहत इलाजरत है . इधर एक जैसी दिखने वाली तीन बच्चियों के जन्म से बच्चियों के पिता रामपोषण राणा और उनकी पत्नी शोभा देवी खुश हैं और इस ईश्वर की कृपा मान रहे हैं .
अधिक खबरें
अवैध शराब का मिनी फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब, नकली रैपर बरामद
जुलाई 08, 2025 | 08 Jul 2025 | 7:50 AM

गोरहर थाना अंतर्गत ग्राम-बंडासिंगा (तेलीटोला) से भारी मात्रा में नकली शराब और नकली रैपर बरामद किया गया हैं. गुप्त सूचना के आधार पर गोरहर थाना क्षेत्र के नदियापार (बंडासिंगा) के एक घर में भारी मात्रा में अवैध एवं नकली शराब नकली रेपर का भंडारण किया गया

ईडी की छापेमारी जारी: रांची, हजारीबाग और बड़कागांव के आठ से अधिक ठिकानों पर कार्रवाई
जुलाई 04, 2025 | 04 Jul 2025 | 5:56 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को झारखंड के रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आठ से अधिक ठिकानों पर एक साथ की जा रही है.

व्यवसाइयों के बीच भय पैदा करने वाले उत्तम गिरोह के 9 अपराधियों की हजारीबाग पुलिस ने निकाली परेड
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 7:10 PM

हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के श्री ज्वेलर्स में कुछ दिन पूर्व हुई गोलीबारी की घटना के बाद आज हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी है कि घटना को अंजाम देने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया है . सीसीटीवी के आधार पर दो लोगों की पहचान की गई थी जिसमें बाइक सवार दो लो

पोस्टमार्टम हाउस जर्जर ख़राब हो सकता है विसरा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 11:18 AM

हजारीबाग जिला पोस्टमार्टम हाउस में सीपेज़ की समस्या इन दिनों गंभीर होती जा रही है. सीलन और पानी रिसाव के कारण न सिर्फ कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है, बल्कि यहां रखे गए संरक्षित नमूनों (विसरा ) की गुणवत्ता पर भी खतरा मंडराने लगा है.पोस्टमार्टम हाउस के टेक्नीशियन ने जानकारी दी कि विसरा बेहद हिफाज़त से रखा जाता है, लेकिन लगातार हो रहे सीपेज़ के कारण उ

अधिवक्ता पति से प्रताड़ित हो रही महिला के लिए क्षेत्र के सैकड़ो महिला बनी झांसी की रानी
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 10:42 AM

केरेडारी के केमो गांव निवासी पति-पत्नी किरण कुमारी एवम अधिवक्ता अमित कुमार ठाकुर का विवाद अभी थमने का नाम नही ले रहा है. इस प्रकरण में किरण देवी के घर बसाने के लिये जिला परिषद सदस्या अनिता सिंह, मुखिया अशोक राम, उप मुखिया भरत पांडेय समेत प्रखंड की महिला मंडल की सैकड़ों महिलायों का साथ मिला है.