न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुरुपीरी गांव के काठीबर टोला के रामसेवक महतो एवं मंजू देवी की बेटी स्नेहा रानी ने अपने पहले प्रयास में जेपीएससी की परीक्षा 98वां रैंक के साथ उत्तीर्ण की. स्नेहा रानी रांची में रहकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. इसी दौरान जेपीएससी की परीक्षा में शामिल हुई. सफलता मिलने पर उनके परिवार वालों के साथ साथ उनके माता पिता सहित बुढ़मू प्रखंड के लोगों ने खुशियां जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. बधाई देने वालों में दादा जयनाथ महतो, यादव समाज के जिला अध्यक्ष रामबिलास गोप, अशोक यादव, कपिल यादव, शिवनारायण यादव, योगेन्द्र यादव, बीरबल साहू, शिवकुमार महतो, मुकेश यादव, बलराम यादव सहित अन्य शामिल हैं.
यह भी पढ़े: सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का हुआ आगाज