सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: सांसद खेल महोत्सव के तहत इमली ग्राउंड जनता नगर में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है इसमें पतरातु मंडल के 42 टीम भाग लिया है.आज का मैच कटीया और ईचापीरि के बीच खेला जा रहा है फुटबॉल मैच के खेल प्रेमी काफी संख्या में मैच देखने पहुंचे थे. नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सदस्य सह ज़िप सदस्य राजाराम प्रजापति ने मसाल जलाकर आज का मैच का शुभारंभ किया. इस दौरान खिलाड़ियों को शपथ भी दिलाया गया. इस मौके पर राजाराम प्रजापति ने कहा कि युवा पीढ़ी नशा से दूर होकर खेल में ध्यान रखे क्योंकी खेल से मानसिक, शारीरिक का विकास होता है इस मौके पर अनिल राय, मुखिया किशोर कुमार महतो, उप मुखिया नन्दकिशोर महतो, प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा अनिल राय, पूर्व मुखिया वीरेंद्र झा, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष गणेश ठाकुर,छत्तीसगढ़ के नगर कार्यवाह प्रशांत सिंह, अखिलेश सिंह,विकास श्रीवास्तव, रहीम अंसारी विजय मुंडा, मनोज कुमार वर्मा, भगवान सिंह, राजेश यादव आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़े: पुलिस एवम JJMP में मुठभेड़ में मारे गए कमांडर दिलीप लोहरा का शव लेने उसके परिजन घाघरा थाना पहुंचे