न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची स्मार्ट सिटी परिसर को और खूबसूरत और सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है. यहां इको, कम्युनिटी और रिक्रिएशनल पार्क के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राजधानी को आकर्षक रूप देने की सोच के तहत नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने इस परियोजना को हरी झंडी दी है. विभाग के प्रधान सुनील कुमार ने पार्को के निर्माण का कार्यान्वयन जुडको ने डीपीआर तैयार कर लिया है. प्रधान सचिव ने जल्द से जल्द निविदा निकालने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया हैं. यह पार्क दो हिस्सों में होगा. मंत्री आवास से आगे कम्युनिटी पार्क (3.98) एवं इको पार्क (3.19 एकड़) निर्माणाधीन सिविक टावर के बगल में बनेगा. पार्कों के निर्माण लागत लगभग 30 करोड़ रुपए की होगी.
पर्यटन स्थल होंगे ये पार्क
प्रधान सचिव ने कहा है कि वैसे तो रांची में कई पार्क हैं. लेकिन धुर्वा स्तिथ स्मार्ट सिटी में बनाने वाले इको, कम्युनिटी तथा रिक्रिएशनल पार्क ऐसा होगा,जिसमें लोग दो पल सुकून से गुजार सकेंगे. ये जो पार्क बनेगे इनको पर्यटन स्थल के रूप में भी उपयोग किया जा सकता हैं. पैकेज -एक के तहत धुर्वा गोलचक्कर से हटिया डैम की ओर जाने पंप के पास लगभग 8 एकड़ परीक्षेत्र में सड़क के दोनों ओर पार्क बनेगा.
इको पार्क में 28 आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी
यह पार्क प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिकता का अद्भुत संगम होगा। यहां जो प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी, उनमें शामिल हैं: प्रवेश द्वार, पार्किंग एरिया, गार्ड रूम, वॉकिंग पाथ-वे, प्लांटर बेड, हरियाली क्षेत्र, गजीबो, पॉली हाउस, स्कल्पचर प्लेटफॉर्म, गार्डेन आर्क, परगोला, जानवरों की मूर्तियां (एनिमल स्कल्पचर), स्वायल माउंड, प्लांटर बॉक्स, बड़ा तालाब, सर्कुलर सिटिंग, बैडमिंटन कोर्ट, बच्चों का खेल क्षेत्र, ओपन जिम, स्टेप्ड सिटिंग, फ्लावर बेड, शौचालय, पेबल बेड, फाउंटेन, रेस्टोरेंट, स्क्वायर पैवेलियन, कमल ताल और आकर्षक जलप्रपात (फाउंटेन).
कम्युनिटी पार्क में 22 प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध होंगी
इस पार्क को स्थानीय लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यहां निम्नलिखित सुविधाएं होंगी:
प्रवेश द्वार, पार्किंग क्षेत्र, गार्ड रूम, वॉकिंग पाथ-वे, प्लांटर बॉक्स, हरियाली क्षेत्र, स्कल्पचर प्लेटफॉर्म, गजीबो, गार्डेन आर्क, परगोला, एनिमल स्कल्पचर, स्वायल माउंड, प्लांटर बेड, पार्टी लॉन (पार्टी गार्डन), बच्चों का खेल क्षेत्र, ओपन जिम, स्टेप्ड सिटिंग, फ्लावर बेड, स्क्वायर पैवेलियन, हेज बाउंड्री, पेबल बेड, स्टेप्ड फाउंटेन और शौचालय.