झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 02, 2025 रांची: नशे में धुत युवक-युवतियों ने सड़क पर मचाया हंगामा, दो कारों की टक्कर के बाद हुई मारपीट
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात नशे में धुत युवक-युवतियों ने जमकर हंगामा किया. यह पूरा विवाद दो कारों के बीच टक्कर से शुरू हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार, नशे में धुत कुछ युवक-युवतियां एक कार में सवार थे. उन्होंने अपनी कार से दूसरी कार में टक्कर मार दी. जब दूसरी कार के चालकों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, तो कार सवार युवक-युवतियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रहे युवक-युवतियों को घेर लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी और युवक-युवतियों को पुलिस के हवाले किया.