न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची नगर निगम ने शहर को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने के उद्देश्य से "स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता-2025" की शुरुआत कर दी है. इस अभियान की थीम "मेरा वार्ड, मेरा गर्व" रखी गई है, जिसका मकसद शहरवासियों की भागीदारी से सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाना है. इस प्रतियोगिता के तहत नगर निगम प्रत्येक वार्ड की स्वच्छता, जनभागीदारी और सफाई कर्मचारियों की मेहनत को ध्यान में रखते हुए मूल्यांकन करेगा. इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्डों को सम्मानित भी किया जाएगा.
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम के उप प्रशासक श्री रविंद्र कुमार और श्री गौतम प्रसाद साहू की उपस्थिति में किया गया. अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्ड की सफाई में सक्रिय सहयोग दें और रांची को एक स्वच्छ और आदर्श शहर बनाने में योगदान करें.