कोरोना की दूसरी लहर में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मौत के इस तांडव का शिकार इस बार सबसे अधिक युवा हो रहे हैं. एक ऐसे ही युवा की मौत ने कई लोगों को झकझोर दिया है. सीपीआई (एम) के बड़े नेताओं में शुमार सीताराम येचुरी के बड़े बेटे 34 वर्षीय आशीष येचुरी का निधन हो गया. वह कई दिनों से कोरोना से जंग लड़ रहे थे. गुरुवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आशीष का निधन हो गया. दो हफ्ते पहले दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया था.
सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह निधन हो गया. सीताराम ने बताया है कि आशीष कोविड संक्रमित थे.