आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: समाहरणालय भवन में उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह की उपस्थिति में जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेंन के निधन पर आयोजित शोकसभा में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का संपूर्ण जीवन आदिवासी समाज के उत्थान, झारखंड राज्य निर्माण एवं सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा. वहीं रामदास सोरेंन ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमूल्य सेवाओं से विशेष पहचान बनाई. दोनों नेताओं के निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है. इस अवसर पर सभी अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे.