न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा: सिमडेगा पत्रकार संघ की उपाध्यक्ष वाचस्वपति मिश्रा के पिता श्री कौशल किशोर मिश्रा का आज आकस्मिक निधन हो गया. संघ के उपाध्यक्ष को पितृ शोक पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए संघ के लोगों ने शोक व्यक्त किया. संघ के अध्यक्ष आशीष शास्त्री कहा कि इस दुख की घड़ी में हम अपने साथी और उनके शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े हैं. ईश्वर उनके पूज्य पिता को अपने श्री चरणों में जगह प्रदान करें. संघ के सचिव दीपक रिंकू ने कहा कि वाचस्वपति मिश्रा के पिता के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. संघ के सभी पदधारी और सदस्यों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सिमडेगा पत्रकार संघ की ओर से हम सभी वाचस्वपति मिश्रा के पितृ शोक पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं . इस दुख की घड़ी में हम सब साथी पत्रकार उनके साथ खड़े हैं.
सिमडेगा पत्रकार संघ के सदस्यों ने वाचस्वपति मिश्रा के पिता की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
शोक व्यक्त करने वालों में सुहैब शाहिद, अफजल इमाम, सुनील सहाय, श्रीराम पुरी, मुकेश कुमार, विकास साहू, कुश बड़ाईक, अमन मिश्रा, राकेश जयसवाल, अनुज कुमार साहु, सुमंत कुमार, अमित साहू, संजय कुमार केसरी, हलधर प्रसाद, कालो खलखो, संजीत यादव, बलभद्र बड़ाईक, भरत सिंह, चंद्रदेव सेनापति, रविकांत मिश्रा, पंचम प्रसाद, विवेक कुमार, अरुण कुमार, गौरव गौतम सिंह, राकेश कुमार यादव, धनुर्जय सिंह देव, दिनेश ठाकुर, पिंटु कुमार, अरुण राम, रोशन ठाकुर, आलोक कुमार साहु, वीरेंद्र तिवारी, अमित रंजन, संगम साहु, मनोरंजन कुमार गुप्ता, मोहम्मद तबरेज आलम, अंकित सिन्हा, सुहैल अख्तर, शिवनंदन बड़ाईक, राजेश बड़ाईक और राज आनंद सिन्हा ,विक्रम ठाकुर,प्रभु कश्यप,सहित सिमडेगा पत्रकार संघ के सभी सदस्य शामिल हैं.