आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: बानो प्रखंड के बांकी पंचायत अंतर्गत बांकी पाहन टोली में शुक्रवार रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों द्वारा हाथी को भगाने की कोशिश करना भारी पड़ गया. हाथी ने अचानक हमला बोलते हुए एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला, वहीं दो लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, रात करीब 8:30 बजे जंगली हाथी गांव में घुस आया. घबराए ग्रामीणों ने पटाखे और मशाल के सहारे हाथी को जंगल की ओर खदेड़ना शुरू किया. इसी दौरान जलडेगा प्रखंड के पतियांबा गांव निवासी येतवा बागे भी, जो पिछले 15 दिनों से अपने रिश्तेदार के घर पाहन टोली में ठहरे हुए थे, ग्रामीणों के साथ हाथी को खदेड़ने लगे. लेकिन तभी हाथी बेकाबू होकर दौड़ पड़ा और सूंड़ से पकड़कर येतवा बागे को जमीन पर पटकते हुए बुरी तरह कुचल दिया. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हमले में पेड़ के पीछे छिपे अनीश डांग और सनिका लोहारा भी घायल हो गए. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए जंगल की ओर भागे.इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. मृतक येतवा बागे का परिवार गहरे सदमे में है.
ग्रामीणों का कहना है कि लगातार जंगली हाथियों आतंक से लोग दहशत में जी रहे हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने और प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मी और बानो पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना क्रम की जानकारी ली और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया.