भारत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी मो. हुसैन के हाथों प्रखंड क्षेत्र के लगभग 40 चिह्नित झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रमाणपत्र प्राप्त कर आंदोलनकारियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी.
अंचलाधिकारी मो. हुसैन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गांडेय प्रखंड के कुल 238 आंदोलनकारियों को प्रमाणपत्र देने का आदेश मिला है. उसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 40 आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया.इस मौके पर चिन्हित आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष नारायण राणा, रवि वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे
इस मौके पर चिन्हित आंदोलनकारी जिला अध्यक्ष नारायण राणा, रवि वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.