आशिष शास्त्री/न्यूज 11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विश्व हिंदू परिषद की 61वीं स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को रामरेखा धाम परिसर में विधिवत पूजन-पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थापना दिवस पखवाड़ा की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की अगुवाई विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने की.पूजन कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, राधा-कृष्ण एवं भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा भाई बलभद्र के विग्रहों की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई. इस दौरान पूरे वातावरण में वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन की गूंज से एक दिव्य और आध्यात्मिक माहौल बन गया.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि आज का दिन हम सभी हिंदुओं के लिए अत्यंत गौरव का विषय है. 29 अगस्त 1964 को मुंबई में श्री चिन्नास्वामी राजगोपालाचारी, स्वामी चिन्मयानंद, एम. एस. गोलवलकर और अन्य विद्वानों व संतों की प्रेरणा से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी.
इसका मुख्य उद्देश्य विश्वभर में बिखरे हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ना और सनातन धर्म, संस्कृति एवं परंपराओं की रक्षा करना है. विहिप का प्रमुख लक्ष्य जाति, भाषा, क्षेत्र और पंथ के भेदभाव को समाप्त कर समाज में समरसता लाना तथा हिंदू समाज को आत्मगौरव, आत्मरक्षा और धर्म रक्षा के लिए सक्षम बनाना है. उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा , गौ-रक्षा, धार्मिक शिक्षा, सामाजिक उत्थान और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर कार्य किए जा रहे हैं.श्रीमद्भगवद्गीता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है "धर्मो रक्षति रक्षितः" अर्थात् जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है. यही संदेश विश्व हिंदू परिषद की कार्यप्रणाली का मूल आधार है.
इस मौके पर बतौर वक्ता नारायण दास ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद न केवल संगठनात्मक दृष्टि से, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्तर पर भी हिंदू समाज को सशक्त बना रहा है. आज भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी विहिप के कार्यकर्ता भारतीय संस्कृति और जीवन मूल्यों के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर धर्म, संस्कृति और समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएँ.अंत में जिला अध्यक्ष ने बताया कि स्थापना दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे जिले के प्रखंडों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग तक संगठन का संदेश पहुंचे.
मौके पर जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद, प्रशन्न कुमार सिन्हा,भुनेश्वर सेनापति, संत प्रसाद सिंह,नरायण दास, विद्या बंधु शास्त्री,आनंद जैसवाल,श्यामसुंदर मिश्रा, अरुण सिंह,गोविंद पेठाई, कृष्णा महतो,धमरेन्द्र वर्मा, अंगद महतो,अशोक कुमार, सतीश प्रसाद, भरोसा महतो, नन्दकिशोर साहू, गोवर्धन कोस्टा, विकास साहू, सुमित कुमार, आगम शरण मिश्रा, दिनेश प्रधान, सीमा प्रधान, सुरेश प्रसाद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.