न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर घाटशिला के गुड़ाबांधा पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.
चंपाई सोरेन ने दी श्रद्धांजलि
घाटशिला के HCL मैदान पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू ने दिवंगत राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी.
रामदास सोरेन का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. फ्लाइट से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. लगभग 10 बजे बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट,रांची पार्थिव शव पहुंचेगा. रांची एयरपोर्ट से झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा, उसके बाद झारखंड विधानसभा में श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा क्षेत्र घाटशिला ले जाया जाएगा, घाटशिला के मौभंडार मैदान में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. जिसके बाद लगभग शाम 4:00 तक पैतृक निवास घोड़ाबांधा में अंत्येष्टि किया जाएगा. झारखण्ड शिक्षा मंत्री रामदोस सोरेन ने कल दिल्ली के अपोलो अस्तिपताल में अंतिम सांस ली थी.
मंत्री चमरा लिंडा और विधायक जिग्गा सुसारन होरो भी पहुंचे.
झामुमो विधायक सविता महतो, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, और झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के आवास पहुंची और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे राज्य के पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश.
रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंच चूका हैं. शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा पहुंच गया हैं.
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, वित्त मंत्री राधा कृष्णा किशोर, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, राजसभा सांसद महुआ माझी, लोकसभा सांसद जोबा मांझी, मुख्य सचिव अलका तिवारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. राष्ट्रिय सम्मान के साथ शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दिया गया.