रांचीः गणेश चतुर्थी पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. सुबह से ही बप्पा को घर लाने की तैयारियां शुरू हो गईं. गणेश जी आज विराजमान होने के बाद 10 दिन बाद यानि 19 सिंतबर को अनंत चतुदर्शी पर विदा लेंगे. विघ्न विनाशक गणेश जी का पूजन करने से मन की हर इच्छा पूरी होती है. इस महापर्व में यदि शुभ मुहूर्त में गणेश भगवान की मूर्ति की स्थापना की जाए, तो अत्यंत लाभकारी होता है. आइये जानते हैं गणेश स्थापना का शुभ समय और पूजा विधि.
बात करें झारखंड की राजधानी रांची की तो अति यहां प्राचीन गणेश भगवान का मंदिर महावीर चौक में स्थित है. इस मंदिर को झारखंड का सिद्धिविनायक मंदिर कहा जाता है. इस मंदिर की स्थापना आज से 100 वर्ष पहले की गई थी.
गणेश चतुर्थी की पूजा को लेकर श्रद्धालु इस मंदिर में पूरी आस्था श्रद्धा के साथ पूजा कर रहे हैं. महावीर चौक स्थित गणेश मंदिर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, इस मंदिर की खासियत यह है उसमें शिव भगवान के पूरे परिवार की मूर्ति लगाई गई है. झारखंड का सबसे अनोखा और अति प्राचीन मंदिरों में से एक है.
ये भी पढे़ं- गणेश चतुर्थी महोत्सव आज से शुरू, जानें शुभ मुहूर्त, गणपति पूजा विधि और मंत्र
बता दें कि रमेश कुमार पिछले 40 वर्षों से इस मंदिर में पूजा करने आते रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह सिद्ध मनोकामना पूर्ण करने वाले गणेश भगवान है. आज सुबह से ही श्रद्धालों की लंबी कतार लगी हुई है. हालांकि झारखंड का यह सिद्धि विनायक मंदिर के बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी है. इस मंदिर के पुजारी पंकज मिश्रा बताते हैं गणेश पूजा को लेकर यहां विशेष पूजा हो रही है, आज देर शाम तक श्रद्धालु लगातार यहां पहुंच कर पूजा करते रहेंगे.