नीरज कुमार साहू/न्यूज़ 11भारत
गुमला/डेस्क: बसिया पुलिस ने सोमवार को कांड संख्या46/24 संख्या धारा 302/34 में फरार आरोपी के घर में इश्तेहार चिपकाया. ढोल नगाड़े को बजाते हुए बसिया पुलिस की टीम फरार आरोपी जगतपाल तिग्गा उम्र 21 वर्ष पिता तैरस तिग्गा गांव खिदवा टोली थाना सिसई जिला गुमला के घर पर उनके पिता तैरस तिग्गा, भाभी रेशम डूंगडूंग, और ग्रामीण नवीन टोप्पो के समक्ष माननीय न्यायालय के निर्गत इस्तेहार को आरोपी के घर में चिपकाया गया.
माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गुमला ने आदेश जारी करते हुए फरार आरोपी को 29/05/2025 गुमला न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है. अगर फरार आरोपी न्यायालय के दिए आदेश का पालन नहीं करता है और न्यायालय के समक्ष पेश नहीं होने पर आरोपी की संपत्ति की कुर्की जपती भी करने का आदेश न्यायालय ने दिया है. आपको मालूम हो की 1 वर्ष पूर्व 28/05/2024 को फरार आरोपी के ऊपर बसिया थाना अंतर्गत जगजओर के रहने वाले मंटू साहू का हत्या का आरोप है.