झारखंडPosted at: मई 05, 2025 चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, कैंसर से थे पीड़ित
न्यूज़ 11भारत
चास/डेस्क: चास (मु) अंचल निरीक्षक राजीव रंजन का दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. राजीव रंजन को मुंह में कैंसर हुआ था. उनका निधन आज शाम हुआ है. उनके निधन से बोकारो पुलिस परिवार में शोक की लहर है. बता दें कि राजीव रंजन 1994 बैच के अधिकारी थे.